विधायक को गंगा तट पर दीपावली को एक लाख पंचगव्य के दीपक जलाने की जिम्मेदारी
विधायक को गंगा तट पर दीपावली को एक लाख पंचगव्य के दीपक जलाने की जिम्मेदारी

विधायक को गंगा तट पर दीपावली को एक लाख पंचगव्य के दीपक जलाने की जिम्मेदारी

- गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कानपुर गौशाला का किया निरीक्षण कानपुर, 16 सितम्बर (हि .स.) । भौती स्थित कानपुर गौशाला का बुधवार को उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी को दीपावली के अवसर पर गंगा तट के किनारे एक लाख से अधिक पंचगव्य से बने दीपक जलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने औषधि विभाग में बन रहे पंच्यगाव उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय पंच्यगाव औषधि के बने गो उत्पाद ही कारगर सिद्ध हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने बुधवार को कानपुर गौशाला सोसायटी भौती का गहनता से निरीक्षण किया। पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल को बुलाकर उन्होंने पंचगव्य मैग्नेटिक रेडिएशन रोधी सीट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कानपुर गौशाला सोसायटी एक आदर्श गौशाला सोसाइटी है जो वो उत्पाद सोसायटी बना रही है इसकी ट्रेनिंग भी विभिन्न अंचलों से परीक्षण प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा, क्योंकि कानपुर गौशाला सोसायटी एक ट्रेनिंग सेंटर भी कार्य कर सकती है। काशी (गंगा तट), प्रयागराज, (गंगा तट) लखनऊ (गोमती नदी के तट) सहित कानपुर सरसैया घाट (गंगा तट) में 1 लाख पंच्यगाव से बने दीपकों को दीपावली में प्रज्जवलित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी को सौंपी गयी। गौशाला कार्यकारिणी सदस्य एवं गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर गौशाला सोसायटी से दीपावली गणेश लक्ष्मी बनाने की मांग की जिससे कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र वह नगर में पंचगव्य से बने यह उत्पाद जो अपने आप में शुद्ध वह अद्वितीय होते हैं उनका प्रमुख पदाधिकारियों के मध्य से वितरण कराने की बात कही। उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से कहा कि गौशाला के उत्पादों पर जीएसटी लगा दी गई है उसे अविलंब हटवाया जाये। गुप्ता ने कहा कि अगर गौशालाओं से जीएसटी नहीं हटाई गई तो सरकार की गौशाला विकास की धारा में रुकावट आएगी, साथ ही साथ उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा गौशालाओं को अधिक मूल्य पर विद्युत दे रहे है। जो बिल्कुल अनुचित है इस पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि शासनादेश है की विद्युत कम रेट पर दिए जाएं। इस दौरान अवध बिहारी मिश्रा, सुरेश कटियार, किशन भगत, डॉ हेमंत दुबे, मनोहर लाल आहूजा, पार्षद दीपक सिंह, संजीव दुबे, विवेक सिंह, बीडी चंदेल, पूनम पांडेय, शिवम शुक्ला, आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in