विधायक के प्रयास से जमालपुर में बनेगा राजकीय कन्या पीजी कालेज
विधायक के प्रयास से जमालपुर में बनेगा राजकीय कन्या पीजी कालेज

विधायक के प्रयास से जमालपुर में बनेगा राजकीय कन्या पीजी कालेज

मीरजापुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। क्षेत्रीय लोगों की क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय की उम्मीद अब जल्द ही पूरी होने वाली है। जमालपुर ग्रामसभा के नीवन परती भूमि पर गर्वनमेंट गर्ल्स पीजी कालेज वर्ष-2021 में आकार ले सकता है। यह सब चुनार के विधायक अनुराग सिंह के प्रयास से सम्भव होगा। विधायक की माने तो नवीन परती भूमि कन्या महाविद्यालय के लिए पर्याप्त जमीन मिल जाएगी। इस पर विद्यालय भवन के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विधायक ने बताया कि जमालपुर क्षेत्र में खासकर बालिका शिक्षा को लेकर बड़ी समस्या है। महाविद्यालय न होने से बहुत सारी बालिकाएं चाहते हुए माध्यमिक के बाद उच्च स्तर की शिक्षा से वंचित हैं। सक्षम लोग तो बनारस आदि किराये का कमरा लेकर बच्चों को पढ़ा-लिखा लेते हैं। लेकिन गरीब परिवार की लड़कियां बीए, एमए नहीं कर पा रहीं हैं। विधायक ने बताया कि सूबे के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दे दी है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन भूमि की अनुपलब्धता न होने से महाविद्यालय के निर्माण की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जमालपुर क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in