विद्युतकर्मियों की हड़ताल, बिजलीघरों पर पुलिस फोर्स तैनात
विद्युतकर्मियों की हड़ताल, बिजलीघरों पर पुलिस फोर्स तैनात

विद्युतकर्मियों की हड़ताल, बिजलीघरों पर पुलिस फोर्स तैनात

मेरठ, 05 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ विद्युतकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार सुबह से शुरू हो गई। विद्युत आपूर्ति को सुचारू बना रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। बिजलीघरों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पूर्व सैनिकों को बिजलीघरों पर एसएसओ के रूप में लगाया गया है। निजीकरण के विरोध में विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे देश में सोमवार से विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस कारण पावर कार्पोरेशन के कार्यालय और बिल काउंटर बंद हो गए। प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए मंडल स्तर पर अपर आयुक्त रजनीश राय और जिला स्तर पर एडीएम सिटी अजय तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया है। मेरठ जिले में 158 छोटे-बड़े बिजलीघरों को आठ जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन में एसडीएम और एसीएम को प्रभारी बनाया गया है। मंडल और जिला स्तर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। हड़ताल के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए पूर्व सैनिकों को बिजलीघरों पर तैनात किया गया है। संविदा लाइनमैन और पूर्व सैनिक हड़ताल में शामिल नहीं है। पीवीवीएनएल के मुख्यालय ऊर्जा भवन व बिजली घरों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लपा बंगारी का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बाधित करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in