विद्युत उपकेन्द्रों पर लगाएं जाएं सीसीटीवी कैमरे: श्रीकांत शर्मा
विद्युत उपकेन्द्रों पर लगाएं जाएं सीसीटीवी कैमरे: श्रीकांत शर्मा

विद्युत उपकेन्द्रों पर लगाएं जाएं सीसीटीवी कैमरे: श्रीकांत शर्मा

लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए जुटे ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली अधिकारियों को अभी से गर्मी की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि गर्मी में ट्रिपिंग न हो, इसके लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। साथ ही सभी उपकेन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी डिसकाम के एमडी से अपने स्तर पर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही न की जाय। उपभोक्ताओं का हीत ही हमारे लिए जरूरी है। उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सभी डायरेक्टर्स फील्ड में जाएं और उपकेन्द्रों की मॉनिटरिंग कर समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी एमडी यह सुनिश्चित करें कि उपकेन्द्रों का माहौल उपभोक्ता हितैषी हो। इसके लिए सभी उपकेन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे को लगाना सुनिश्चित किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in