विंध्य कारिडोर को लेकर पारदर्शिता न बरतने का आरोप
विंध्य कारिडोर को लेकर पारदर्शिता न बरतने का आरोप

विंध्य कारिडोर को लेकर पारदर्शिता न बरतने का आरोप

मीरजापुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। श्रीविंध्य पंडा समाज की ओर से विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर मंगलवार को आम सभा बुलाई गई। पदाधिकारियों ने श्रीविंध्य पंडा समाज व विंध्य विकास परिषद का चुनाव कराने की मांग की। साथ ही कहा कि प्रस्तावित विंध्य कारिडोर के सभी प्रारूपों को लिखित रूप से पंडा समाज को प्रस्तुत किया जाए। आरोप लगाया कि योजना के अंतर्गत जो भी भूमि नापी की गई है उसकी चौहद्दी तय नहीं की गई है। मनमाने ढंग से गलियों की नापी हुई है। जबकि पंडा समाज का कहना है कि विंध्यवासिनी मंदिर परिसर की चौहद्दी नापी के बाद ही गलियों की नापी की जाए। इसके बाद ही जमीन दी जाएगी। लोगों ने कारिडोर को लेकर पारदर्शिता न रखने का आरोप लगाया। कहा कि अभी तक मंदिर की चौहद्दी ही स्पष्ट नहीं हो पाई है। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व संचालन मंत्री भानु पाठक ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in