वार्षिक बैठक में सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने शाखा कार्य विस्तार पर दिया जोर
वार्षिक बैठक में सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने शाखा कार्य विस्तार पर दिया जोर

वार्षिक बैठक में सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने शाखा कार्य विस्तार पर दिया जोर

-राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन के बाद संघ की पहली बड़ी बैठक, अनुषांगिक संगठनों की भूमिका पर भी विमर्श वाराणसी,16 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने रविवार को गतिविधि आयाम से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संघ कार्य, शाखा विस्तार पर खासा जोर दिया। रोहनिया स्थित सुरभि शोध संस्थान परिसर में आयोजित काशी प्रान्त की दो दिवसीय वार्षिक बैठक के समापन पर सर कार्यवाह ने कोरोना को लेकर समाज व देश की स्थिति, लॉकडाउन के समय संघ के स्वयंसेवक एवं अनुषांगिक संगठनों द्वारा चलाए गए राहत कार्य, घरों में चल रहे कुटुंब शाखा आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान में स्वदेशी तंत्र की आवश्यकता पर खासा जोर दिया। आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ाने के लिए संघ के साथ-साथ अनुषांगिक संगठनों की भूमिका पर भी विमर्श हुआ। काशी प्रान्त की प्रान्तकारिणी के साथ बैठक में अगले साल की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण,गांव गांव ,हर घर से सहयोग पर जोर दिया गया। बिहार चुनाव और आगामी वर्षो में विधानसभा चुनाव पर भी मंथन किया गया। हाल के दिनों में प्रदेश सरकार से ब्राम्हण समुदाय की नाराजगी पर भी चर्चा हुई। अहम बैठक में आने वाले दिनों में काशी क्षेत्र के प्रत्येक न्याय पंचायत और नगरीय क्षेत्र के बस्ती के स्तर पर शाखा कार्य विस्तार योजना पर चर्चा हुई। इस दौरान उनके साथ सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक,अखिल भारतीय पदाधिकारी जगदीश जी, अजित महापात्र, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, प्रान्त प्रचारक रमेश कुमार समेत संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in