वाराणसी में शहीद उधम सिंह की जयंती उत्साह से मनी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
वाराणसी में शहीद उधम सिंह की जयंती उत्साह से मनी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

वाराणसी में शहीद उधम सिंह की जयंती उत्साह से मनी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

वाराणसी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। स्वतन्त्रता समर के महान सेनानी शहीद उधम सिंह की 121 वीं जयंती व प्रकाश उत्सव शनिवार को धर्मनगरी काशी में उत्साह के साथ मनाया गया। गोदौलिया गिरजाघर चौराहे के समीप शहीद उधम सिंह पार्क में शहीद उधम सिंह ट्रस्ट और शहीद उधम सिंह समिति के बैनर तले जुटे लोगों ने परम्परा का निर्वहन कर जयंती मनाई। इस दौरान पुलिस लाइन से आई पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने जिला प्रशासन की ओर से परम्परानुसार शहीद के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में शामिल बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने कहा कि देश की आजादी में आज भी उधम सिंह का नाम शहीदों के सरताज के रुप में लिया जाता है। देश का बच्चा.-बच्चा शहीद उधम सिंह का नाम किताबों से पढ़कर ही बड़ा होता है। जयंती पर हम सब उनके साहस और शौर्य को नमन करते है। बीएचयू भोजपुरी अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. श्री प्रकाश शुक्ल ने भी विचार रखा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in