वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी 'मन की बात' प्रधानमंत्री को जमकर सराहा
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी 'मन की बात' प्रधानमंत्री को जमकर सराहा

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी 'मन की बात' प्रधानमंत्री को जमकर सराहा

—कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, तुलसी का पौधा भी रोपा वाराणसी,27 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' को सुनने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित रहे। कार्यकर्ताओं ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर चाय की चुस्कियों के बीच प्रधानमंत्री की बात ध्यान से सुनी। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पार्टी के नेता रेडियो लेकर सुबह 10 बजे से ही अड़ियों और चौपालों पर जुटने लगे थे। भाजपा स्वच्छता प्रकल्प काशी क्षेत्र संयोजक अनूप जायसवाल के नेतृत्व में नई सड़क कोदई चौकी के पास जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की बात सुनी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में जैसे ही कृषि विधेयक का जिक्र कर कहा कि अब किसानों को अपनी फल-सब्जियां कहीं पर भी, किसी को भी बेचने की ताकत मिल गई है। कार्यकर्ताओं ने जमकर तालिया बजाई। प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट और लॉकडाउन का उल्लेख कर परिवारों की दिक्कतों को बताया। कहानियों के महत्व को लेकर भी प्रधानमंत्री ने बात की। उन्होंने कहा कि हर परिवार में कोई-न-कोई बुजुर्ग या बड़े व्यक्ति कहानियां सुनाया करते थे। इस तरह घर में नई प्रेरणा और नई ऊर्जा भर जाती थी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि कहानी की ताकत को महसूस करना हो तो जब कोई मां अपने छोटे बच्चे को सुलाने के लिए या फिर उसे खाना खिलाने के लिए कहानी सुना रही होती है तब देखें। प्रधानमंत्री की पूरी बात सुनने के बाद पूर्व पार्षद गिरीशचंद्र श्रीवास्तव, सोमनाथ यादव, अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात हृदय को छू गई। उनकी बातें समाज और देश के लिए प्रेरणाश्रोत है। अनूप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की बात लोगों के लिए प्रेरणादायी होती हैं। इस बार के संस्करण में प्रधानमंत्री ने बचपन में दादी, नानी के कहानियों के महत्व को बताया। किस प्रकार कहानिया हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। दूर देश बाली में एक शिक्षक बच्चों को कहानियों के माध्यम से शिक्षित करने तथा दक्षिण भारत में भी महिलाओं के समूह के बारे में उन्होंने बताया। बलिदानी भगत सिंह के जन्मदिन के पूर्व दिवस पर उनके मन में बचपन से क्रांति का बीज कैसे पड़ा, अनछुए संस्मरण को प्रधानमंत्री ने साझा किया। जो युवा पीढ़ी और समाज के लिए बेहद ज्ञानवर्धक है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद भगत सिंह और विहिप के शीर्ष पुरूष रहे अशोक सिंहल के चित्र पर माल्यर्पण भी किया। कार्यक्रम में धीरेन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश यादव बाबू,मनीष चौरसिया,संजय पांडेय, कन्हैया सेठ, मंगलेश जायसवाल, सोमनाथ विश्वकर्मा आदि शामिल हुए। इसी क्रम में नमो उद्योग व्यापार समिति उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने वरूणापार क्षेत्र में भाजपा की प्रदेश मंत्री और राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे के साथ प्रधानमंत्री के 'मन की बात' का सीधा प्रसारण सुना। कार्यक्रम के समापन पर पदाधिकारियों ने करोना योद्धाओं का सम्मान किया। तथा घर-घर तुलसी के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मीना चौबे ने कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। हम सभी को सतर्कता एवं सावधानी के साथ अपने काम और देश को आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री के आवाहन पर लगातार कोरोना योद्धाओं का सम्मान, योग और आयुर्वेद के प्रति जागरूकता अभियान के प्रयासों के लिए व्यापारी समाज सम्मान और बधाई के पात्र है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा, डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह रहे। घर-घर तुलसी, हर घर निरोगी अभियान की कड़ी में खुशहाल हॉस्पिटल में अतिथियों से तुलसी का पौधा रोपित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन शत्रुघ्न विश्वकर्मा ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in