वाराणसी मंडल में 6,69,712 परिवारों के गोल्डन कार्ड बने
वाराणसी मंडल में 6,69,712 परिवारों के गोल्डन कार्ड बने

वाराणसी मंडल में 6,69,712 परिवारों के गोल्डन कार्ड बने

-कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विकास कार्यों की समीक्षा में आयुष्मान भारत योजना का हाल जाना वाराणसी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। आयुष्मान भारत योजना में वाराणसी मंडल के 669712 परिवारों के यहां गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। 62976 व्यक्तियों का निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज भी हो चुका है। गांवों में 362 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर नये बनकर संचालित होने लगे हैं। सेंटर में लोगों को शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी परीक्षण व छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों आदि की दवाइयों की व्यवस्था है। गुरूवार को वाराणसी मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बैठक में इन सेंटरों के संचालन की जानकारी लेने के बाद कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला स्तर के अस्पतालों पर भार कम होगा। उन्होंने कहा कि 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की हर कॉल रिसीव हो। कमिश्नर ने अपने सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की और योजना के प्रगति की जानकारी ली। मंडल के सीएमओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन हेतु कोल्ड चेन , स्टोरेज व प्रथम फेज में लगने वाले मेडिको एवं पैरामेडिकल की सूची तैयार कर ली गई है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना में इस वर्ष 44076 आवास स्वीकृत हुए। रोजगार सृजन की विभिन्न योजनाओं में इस वर्ष 797 इकाइयां सृजित होंगी, जिसमें सरकार द्वारा 19.22 करोड़ रुपए मार्जिन मनी दिया जाएगा। कमिश्नर ने ग्रामों को विभिन्न निधियों से उपलब्ध धन से तेजी से गांव में विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर को बताया गया कि किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए ड्राय मोर क्राप, माइक्रो इरिगेशन के तहत 5406 किसानों के यहां 23 करोड़ 67 लाख रुपए की संयंत्र स्थापित कराए जा रहे हैं। नहरों की सफाई का थर्ड पार्टी से सत्यापन होगा। धान खरीद पर जोर देते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि सीधा किसान से धान खरीदा जाए। सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ किसान को हर हालत में मिले। इसके लिए रजिस्टर्ड किसानों से फोन कर वास्तविकता पता की जाए। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल सहित मंडल के मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in