वाराणसी: भर्ती युवा मरीज के मौत से नाराज परिजनों ने बीएचयू आईसीयू में तोड़फोड़ किया
वाराणसी: भर्ती युवा मरीज के मौत से नाराज परिजनों ने बीएचयू आईसीयू में तोड़फोड़ किया

वाराणसी: भर्ती युवा मरीज के मौत से नाराज परिजनों ने बीएचयू आईसीयू में तोड़फोड़ किया

वाराणसी, 06 सितम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड अस्पताल में भर्ती एक युवा मरीज की मौत से क्षुब्ध परिजनों ने रविवार को आईसीयू में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। सूचना पाते ही मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड के जवानों के साथ पुलिस भी पहुंच गई। प्राक्टोरियल बोर्ड के साथ पुलिस अफसरों ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। कुशीनगर जनपद के मूल निवासी राहुल श्रीवास्तव पांडेयपुर में किराये के मकान में रहता था। बीते 31 जुलाई को कोविड वार्ड में भर्ती राहुल की 10 दिन पहले सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसके परिजन दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने की बात कर रहे थे। डॉक्टरों ने शनिवार रात उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को हुई तो वे उग्र होकर आईसीयू में तोड़फोड़ करने के साथ हंगामा करने लगे। जब तक लोग उन्हें समझाने का प्रयास करते परिजनों ने वहां के कई सामानों को नुकसान पहुंचा दिया। हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर प्राक्टोरियल बोर्ड के जवान अफसर भी वहां पहुंच गये। इस संबंध में चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने बताया कि मरीज के परिजनों को को समझाने बुझाने के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार मृत मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ कर चिकित्सा उपकरणों व मशीनों को काफी नुकसान पहुंचाया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in