वाराणसी दूरदर्शन केंद्र से प्रसारण शुरू कराने के लिए भाजपा नेता ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
वाराणसी दूरदर्शन केंद्र से प्रसारण शुरू कराने के लिए भाजपा नेता ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

वाराणसी दूरदर्शन केंद्र से प्रसारण शुरू कराने के लिए भाजपा नेता ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

वाराणसी, 23 सितम्बर (हि.स.)। लगभग दो माह से बंद वाराणसी दूरदर्शन केंद्र से पुनः प्रसारण शुरू कराने के लिए भाजपा ने पहल की है। बुधवार को पार्टी के नेता अरविन्द मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाती लिख कर इसकी मांग की है। पत्र में भाजपा नेता ने लिखा है कि काशी में लघु भारत बसता है। यहां की संस्कृति और रहन-सहन दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है। बनारस के संगीत में सम्मोहन है। ठुमरी, दादरा, चैती, कजरी, होरी संगीत की विरासत को समृद्ध करते हैं। इस सांस्कृतिक विरासत को देश के सुदूर गांव में बैठे लोगों तक पहुचाने का सशक्त माध्यम वाराणसी दूरदर्शन रहा है। डेढ़ माह पहले दूरदर्शन वाराणसी केंद्र के बंद होने से काशी के नागरिकों के साथ संस्कृति प्रेमियों को झटका लगा है। नेता ने लिखा है कि प्रसारण बन्द होने से बनारस एवं आसपास से जुड़ी गतिविधियां, समसामयिक, कला संस्कृति किसानों से जुड़े मुद्दे, सरकार से जुड़ी योजनाएं एवं सरकार से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी नही हो पाती। ऐसे में वाराणसी केंद्र से सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे के बीच कम से कम 2 घंटे प्रसारण पुनः शुरू कराया जाय। साथ ही इसे लखनऊ दूरदर्शन से जोड़ते हुए सारे डीटीएच प्लेटफॉर्म से जोड़ने की भी जरूरत है। जिससे यहां की सांस्कृतिक, शैक्षणिक सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का प्रसारण हो सके। भाजपा नेता ने पत्र की प्रति केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर और प्रसार भारती के मुख्य कार्य कार्यकारी अधिकारी को भी भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in