वाराणसी : गैंगेस्टर सुजीत सिंह बेलवा की 5.49 करोड़ से अधिक ​की सम्पति जब्त
वाराणसी : गैंगेस्टर सुजीत सिंह बेलवा की 5.49 करोड़ से अधिक ​की सम्पति जब्त

वाराणसी : गैंगेस्टर सुजीत सिंह बेलवा की 5.49 करोड़ से अधिक ​की सम्पति जब्त

-गवाहों के समक्ष डुगडुगी बजाकर हुई जब्तीकरण की कार्रवाई वाराणसी, 17 नवम्बर (हि.स.)। गैंगेस्टर सुजीत सिंह बेलवा के खिलाफ मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की गई। गैंगेस्टर की आपराधिक कृत्यों से अर्जित और खरीदी गई भू-सम्पति (कीमत लगभग 5 करोड़ 49 लाख, 57 हजार छः सौ रूपये) जब्त कर ली गई। क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर, सिन्धौरा, थानाध्यक्ष चोलापुर की मौजूदगी में राजस्व टीम ने गवाहों के समक्ष डुगडुगी पिटवाकर जब्तीकरण की कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सोशल मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उसके खिलाफ थाना फूलपुर में पंजीकृत मुकदमा, यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में कार्रवाई हुई। बेलवा निवासी गैंग लीडर सुजीत सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है। सुजीत अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों को आर्थिक एवं भौतिक लाभ पहुंचाने का कार्य करता रहा है। उसने आपराधिक कार्यों से अर्जित धनराशि से अपने व अपनी पत्नी के नाम से लगभग 5,49,57,600 रूपए (पांच करोड़ उन्चास लाख सत्तावन हजार छः सौ रूपये) कीमत की भूमि क्रय की थी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी वाराणसी ने इस सम्पत्ति, भूमि को कुर्क करने सम्बन्धी आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में कुर्की की कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in