वाराणसी कैन्ट और शिवपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए राज्य मंत्री ने की बैठक
वाराणसी कैन्ट और शिवपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए राज्य मंत्री ने की बैठक

वाराणसी कैन्ट और शिवपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए राज्य मंत्री ने की बैठक

-उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी व एडीआरएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव भी रहे मौजूद वाराणसी, 18 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल वाराणसी कैन्ट व शिवपुर रेलवे स्टेशन के विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर है। राज्यमंत्री ने बुधवार को अपने विधानसभा स्थित कार्यालय में उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी व एडीआरएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक की। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का प्रमुख केन्द्र है। इसलिए यहां हजारों पर्यटकों का आवागमन होता है, ऐसी स्थिति में वाराणसी शहर के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों का सम्पूर्ण विकास अति आवश्यक है। बैठक में राज्य मंत्री ने डीआरएम संजय त्रिपाठी को बताया कि वाराणसी रेल कर्मचारी आवास 70 वर्ष पुराने है। वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था मे हैं,इनके गिरने का खतरा बना रहता है। इसलिए इन आवासों के पुनरुद्धार व बहुमंजिला नवनिर्मित भवन बनाने की जरूरत है। इसका प्रस्ताव बनाने पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी कैन्ट व अलईपुरा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के समानांतर रोक को पक्का करने व वाराणसी शिवपुर रेलवे स्टेशन में शौचालयों व उजाले की नियमित व्यवस्था नहीं है। शिवपुर स्टेशन पर आने वाली प्रमुख गाड़ियों का ठहराव करना भी आवश्यक है। जिससे कैन्ट स्टेशन पर आने वाली भीड़ स्वतः कम हो जाएगी। उन्होंने काशी के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए महापुरुषों कबीरदास, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, गिरिजा देवी, खेलकूद के महान विभूतियों के चित्र व उपदेश अंकित कर हल्के धुन पर संगीत बजाने के लिए भी कहा। राज्यमंत्री ने मण्डल रेलप्रबंधक से टीम के साथ शीघ्र दोनों स्टेशनों पर निरीक्षण करने को भी कहा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in