वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संभाला कार्यभार
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संभाला कार्यभार

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संभाला कार्यभार

वाराणसी, 05 सितम्बर (हि.स.)। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील वर्मा ने शनिवार शाम अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मातहत अफसरों से परिचय भी किया। इसके पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। पूजन अर्चन के पश्चात नवागत सीईओ ने काशी विश्वनाथ कारिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलजुल कर इस धाम के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समय से पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्माण न सिर्फ काशी के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है इसलिए इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। बताते चलें, सुनील वर्मा इसके पहले जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी रहे। वर्मा को वाराणसी विकास प्राधिकरण सचिव के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर तैनात किया गया है। पूर्व में वाराणसी में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे डा. सुनील कुमार वर्मा को दो वर्ष पूर्व आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बेहतरीन काम करने पर तत्कालीन जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्रशस्ति-पत्र दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in