वाराणसी एसटीएफ ने 21.22 कुंतल गांजा के साथ तस्कर को दबोचा, आंध्र प्रदेश से पं. बंगाल जा रहा था गांजा
वाराणसी एसटीएफ ने 21.22 कुंतल गांजा के साथ तस्कर को दबोचा, आंध्र प्रदेश से पं. बंगाल जा रहा था गांजा

वाराणसी एसटीएफ ने 21.22 कुंतल गांजा के साथ तस्कर को दबोचा, आंध्र प्रदेश से पं. बंगाल जा रहा था गांजा

-गांजा की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गयी, झारखंड का रहने वाला है गाड़ी चालक वाराणसी,07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की वाराणसी यूनिट और नॉरकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने जनपद चंदौली के अलीनगर चकिया मोड़ के पास घेराबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक से 21.22 कुंतल गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत पांच करोड़ रूपये आंकी गई है। वाराणसी एसटीएफ के अफसरों ने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान शुक्रवार को सूचना मिली कि बिहार से एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लादकर कुछ तस्कर जीटी रोड से चंदौली होते हुए वाराणसी की ओर आ रहे थे। सूचना पर निरीक्षक पुनीत परिहार,अरविंद सिंह,उप निरीक्षक आलोक सिंह,आरक्षी अभय विक्रम सिंह की एक टीम और नॉरकोटिक्स के अधिकारियों की संयुक्त टीम अलीनगर थानाक्षेत्र के चकिया मोड़ पर पहुंची और घेराबंदी कर ली। इसी दौरान कंटेनर को आते देख टीम ने उसे रोकवा कर चालक को दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। वजन कराने पर कुल 21.22 कुंतल हुआ। अफसरों ने बताया कि पूछताछ में चालक ने अपना नाम असरगंज जनपद कोडरमा झारखंड निवासी सुबोध कुमार यादव बताया। सुबोध के अनुसार कंटेनर हावड़ा पश्चिम बंगाल निवासी मो.सलीम अख्तर की है। इस कंटेनर से तस्करी का कार्य होता है। सुधीर नाम के व्यक्ति ने कंटेनर और बिहार के गांजा तस्कर दातुल सिंह ने पश्चिम बंगाल से गांजा मंगाया। यह गांजा सालूर घाटी आंध्र प्रदेश के माठी दादा ने दिया था। कंटेनर में भरे गांजा को प्रयागराज पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी। प्रयागराज पहुंचने पर डब्बू सिंह और प्रेम सिंह बताते कि गांजा कहां पहुंचाना है। सलीम ने बताया कि गांजा पहुंचाने का उसे प्रति चक्कर 60,000 रूपया मिलता है। अफसरों के अनुसार सलीम और इसके साथी अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। एसटीएफ अब इनके आकाओं के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in