वाराणसी : 25 हजार मेट्रिक टन धान की खरीददारी,5033 किसान खरीद से लाभान्वित
वाराणसी : 25 हजार मेट्रिक टन धान की खरीददारी,5033 किसान खरीद से लाभान्वित

वाराणसी : 25 हजार मेट्रिक टन धान की खरीददारी,5033 किसान खरीद से लाभान्वित

वाराणसी,27 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी में अब तक 25 हजार मेट्रिक टन धान की खरीददारी हो चुकी है। किसानों के खाते में धान का 20.75 करोड़ रुपये भेजा जा चुका है। जिले में 5033 किसान धान खरीद से लाभान्वित हुए है। रविवार को समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी को अफसरों ने उक्त जानकारी दी। बैठक में नोडल अफसर ने कहा कि किसान जितना धान बेचना चाहेगा वह समस्त खरीदा जाएगा, लक्ष्य से अधिक भी खरीद होगी। डॉक्टर चतुर्वेदी ने क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि समस्त धान एमएसपी पर खरीद होगा और इसका लाभ किसान को दिया जाएगा। क्रय एजेंसी खरीद के बाद शीघ्रता से धान को मिलों को आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान भी तय समय सीमा में करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने यू0पी0एग्रो द्वारा भुगतान में विलंब की स्थिति पर नाराजगी जताई। विभागीय अधिकारी को भविष्य के लिए सचेत करते हुए उन्होंने किसानों के भुगतान में विलंब न किए जाने की हिदायत दी। बैठक में डिप्टी आरएमओ सहित विभिन्न क्रय एजेंसियों के जिला प्रभारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in