वायु प्रदूषण पर नियतंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, पहले ही दिन सात बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई
वायु प्रदूषण पर नियतंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, पहले ही दिन सात बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई

वायु प्रदूषण पर नियतंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, पहले ही दिन सात बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई

गाजियाबाद,13 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कमर कस ली है। जिला प्रशासन ने आज से प्रदूषण फैला रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने लोनी क्षेत्र में सात बडे़ बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है। इससे पहले जिलाधिकारी डा.अजय शंकर पांडेय ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे कि किसी भी कीमत पर वायु प्रदूषण बढना नहीं चाहिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीडीए व नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा था कि पूरे क्षेत्र में किसी भी कीमत पर डस्ट नहीं उड़नी चाहिए। जिले में चल रही दो बड़ी परियोजनांए रैपिड रेल परियोना व एनएचएआई द्वार मेरठ एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। जो भी मैटेरियल पड़ा है उसे प्रोपर ढंग से ढका होना चाहिए। साथ ही धूल के लिए लगातार पानी का छिड़काव होना चाहिए। ताकि धूल न उडे़। जिलाधिकारी ने बताया कि जहां भी खाली जगह दिखे और वहां से धूल उड़े वहां पर पानी का छिड़काव करने की जिम्मेदारी फायर विभाग को सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in