लोकसभा क्षेत्र के 35 मेधावी बच्चों को सांसद ने किया सम्मानित, दिए टेबलेट
लोकसभा क्षेत्र के 35 मेधावी बच्चों को सांसद ने किया सम्मानित, दिए टेबलेट

लोकसभा क्षेत्र के 35 मेधावी बच्चों को सांसद ने किया सम्मानित, दिए टेबलेट

- कालेजों के प्राचार्य भी हुए सम्मानित कन्नौज,31अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हाईस्कूल और इण्टर में जिला टॉप करने वाले 10 विद्यार्थियों को माला पहनाकर और मोबाइल टैबलेट देकर सम्मानित किया। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांचों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, विधूना (जनपद औरैया) और रसूलाबाद (जनपद कानपुर देहात) के लगभग 35 बच्चों को भाजपा जिला कार्यालय कन्नौज पर टेबलेट भेंट किये गए। ज्ञात हो कि, इससे पूर्व भी सांसद ने यूपी बोर्ड के 30 बच्चों को उनके घर जाकर सम्मानित किया था। इस बार समय के अभाव के कारण भाजपा जिला कार्यालय पर सीबीएससी और बचे हुए यूपी बोर्ड के 35 बच्चो को बुलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी ने किया। मंच पर जिले में टॉप करने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। टॉप करने वाले बच्चों के विद्यालयों में जागरण पब्लिक स्कूल कन्नौज, सेंट जेवियर्स कन्नौज, सरस्वती विद्या मंदिर तिर्वा, महेंद्र नीलम इंटर कॉलेज तिर्वा, जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी, आशा पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर, सेंट पॉल स्कूल छिबरामऊ, कैप्टन वीपीएस पब्लिक स्कूल तिर्वा शामिल हैं। सांसद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, इस सभागार में उपस्थित लोकसभा क्षेत्र से आये हुए सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मैं सर्वप्रथम हृदय से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ और इन सभी बच्चों के आये हुए अभिभावकों को भी बहुत बधाई देना चाहता हूँ कि इन बच्चों की मेहनत के साथ उनका भी अमूल्य सहयोग रहा। मुझे इस बात की खुशी है कि बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत और तपस्या के चलते इतने अच्छे प्रतिशत लाकर अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया। पिछली सरकारों में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा का स्तर निम्न कर दिया गया था। नकल व्यवस्था हावी थी, पढ़ने वाले छात्र नकल करने वाले छात्रों से प्रतिशत में पिछड़ जाते थे, जिससे उनका मनोबल भी गिरता था। जिस कारण अच्छे छात्रों को उचित प्लेटफॉर्म नही मिल पाता था। मुझे प्रसन्नता है कि आज योग्य विद्यार्थियों को सम्मानित करने का अवसर मुझे मिला। आप में से ही कुछ बच्चे आईएएस, पीसीएस बनेंगे, कुछ डॉक्टर, इंजीनियर, बैज्ञानिक आदि बनकर निस्वार्थ भाव से देश और जनता की सेवा करेंगे और कन्नौज का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक अभिषेक पाण्डेय, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु ठाकुर, भाजयुमो जिला मंत्री मंगलम पांडेय, भाजयुमो जिला मंत्री श्यामजी ठाकुर, शोभित कश्यप, आर एस कठेरिया, अनुराग तिवारी, विवेक पाठक, श्यामजी मिश्रा, छोटू यादव, शिवम मिश्रा अवनीश बेरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in