लोक आस्था के महापर्व पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं : सिद्धार्थ नाथ
लोक आस्था के महापर्व पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं : सिद्धार्थ नाथ

लोक आस्था के महापर्व पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं : सिद्धार्थ नाथ

सांसद रीता जोशी व सत्या तिवारी के घर पहुंच शोक संवेदना की व्यक्त प्रयागराज, 19 नवम्बर (हि.स.)। लोक आस्था के महापर्व पर किसी तरह की पाबंदी लगाना ठीक नहीं है। कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए छठ महापर्व भी किया जा सकता है। दिल्ली सरकार को पाबंदी नहीं लगानी चाहिए। छठ त्योहार पूर्वांचल के लोगों का विशेष पर्व है। यूपी सरकार ने छठ पर्व को लेकर पूरी तैयारी की है। यह बातें यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली में छठ महापर्व के आयोजन पर दिल्ली सरकार द्वारा पाबंदी लगाये जाने को अनुचित करार देते हुए कही। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से घरों में पूजा करने की अपील की है। कहा कि दिल्ली में छठ पर्व पर पाबंदी को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से पुनर्विचार करने की मांग करता हूं। इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र चुनाव की बैठक में उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के प्रयागराज दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनका बहुत बड़ा संगठनात्मक अनुभव है। इससे पहले भी सह प्रभारी के रुप में 2012 के चुनाव में उन्होंने यूपी में काम किया है। प्रदेश प्रभारी व सांसद राधा मोहन सिंह के अनुभवों को निश्चित तौर पर पार्टी को एमएलसी के साथ ही 2022 के आम विधानसभा चुनावों में भी लाभ मिलेगा। इसके पूर्व सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी की पोती के निधन और भाजपा पूर्व जिला मंत्री सत्या तिवारी के बेटे के निधन का समाचार सुनकर उनके घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in