लॉकडाउन के दूसरे दिन बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा
लॉकडाउन के दूसरे दिन बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा

लॉकडाउन के दूसरे दिन बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा

-पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटे नजीबाबाद (बिजनौर),19 जुलाई (हि.स.)। सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के दूसरे दिन भी बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। रोडवेज बसों का संचालन यात्री नहीं आने से पूरी तरह ठप रहा। पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। प्रदेश सरकार के दो दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित करने के बाद दूसरे दिन भी आवश्यक वस्तुएं लेने के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। दवाइयों और जरूरी खाद्य सामग्री की दुकाने खुली रहने से जरूरतमंदों को कोई असुविधा नहीं हुई। हालांकि सामान्य दिनों की तरह नगर में बाहर से आने वाले ग्राहक दिखाई नहीं दिए। पुलिस के चाक-चौबंद रहने की वजह से भी नगर के प्रमुख बाजारों में सभी गैर जरूरी सामान की दुकाने या संस्थान पूरी तरह बंद रहे। सरकारी कार्यालयों में भी रोज की तरह भीड़ नहीं दिखाई दी। लॉकडाउन पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आई। लॉकडाउन के दौरान क्षमता से अधिक सवारी भर कर ई-रिक्शाएं सड़कों पर दौड़ती रही। हालांकि पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों को लॉकडाउन का पाठ भी पढ़ाया। रोडवेज डिपो पर बहुत कम यात्रियों के पहुंचने से इक्का-दुक्का बसों को छोड़कर संचालन ठप रहा। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं पर दोनों प्रदेशों की पुलिस की ओर से सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बिना किसी चैकिंग के जाने नहीं दे रही है। साथ ही उत्तराखंड पुलिस बिना ई-पास के प्रदेश में प्रवेश नहीं दे रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर कोटावाली नदी के समीप स्थित उत्तर प्रदेश के मंडावली थाना व उत्तराखंड के श्यामपुर थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों व आवागमन करने वाले लोगों की चैकिंग की। इसके अलावा पूर्वी गंगा नहर पटरी मार्ग व थाना नजीबाबाद की जाफराबाद चौकी पर भी पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान जारी रखा। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in