लाकड़ाउन: डीएम ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
लाकड़ाउन: डीएम ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

लाकड़ाउन: डीएम ने निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

फिरोजाबाद, 11 जुलाई (हि.स.)। जिला अधिकारी ने शनिवार को लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सुभाष चौराहा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक टीमों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान बाहर घूमते पाए गए लोगों से बात की और कोविड-19 बीमारी की गंभीरता को बताते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने शहर के प्रमुख सुभाष चौराहे को अपने निर्देशन में नगर निगम व अग्निशमन विभाग की टीमों से सैनिटाइज कराया। वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को भी सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि सभी को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। उन्होंने बताया कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं उनके लिए जनपद में विशेष कोरोना प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं। जहां पर ऐसे लोगों को तीन से चार घंटे बिठा कर कोविड-19 बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उनसे दूसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, उप जिलाधिकारी सदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in