लव जिहाद : विदेश भागने की फिराक में हैं शालिनी और उसका कथित पति : भाई
लव जिहाद : विदेश भागने की फिराक में हैं शालिनी और उसका कथित पति : भाई

लव जिहाद : विदेश भागने की फिराक में हैं शालिनी और उसका कथित पति : भाई

- पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल, दूसरे थाना से जांच करवाने की मांग कानपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। शालिनी यादव से फिजा फातिमा बनी मामले में जहां एक ओर हिन्दू संगठन लव जिहाद का आरोप लगाकर आये दिन हंगामा काटते हैं तो वहीं परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। सोमवार को शालिनी के भाई विकास ने आरोप लगाया कि मामले की जांच दूसरे थाने को सौंपी जाये। इसके साथ ही यह भी कहा कि शालिनी और उसका कथित पति फैसल विदेश जाने की फिराक में हैं और उन्हे हर हाल में रोका जाये। प्रतियोगी परीक्षा के बहाने बीते दिनों घर निकली कानपुर की शालिनी यादव ने नोएडा में धर्म परिवर्तन कर कानपुर निवासी अपने दोस्त फैसल से निकाह कर लिया था। इसके साथ ही उसने अपना नाम फिजा फातिमा कर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर कहा था कि अपनी मर्जी से निकाह किया है। हालांकि परिजनों ने निकाह होने से पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी और पुलिस जांच कर रही थी। वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिस ने दोनों के बयान भी लिये थे। इस पर परिजनों का आरोप है कि जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी तो दोनों को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया। इधर हिन्दू संगठन भी लव जिहाद मामले को लेकर हंगामा कर रहे हैं और मामला शासन तक जा पहुंचा है। सोमवार को शालिनी के भाई विकास यादव ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना पुलिस की कार्यप्रणाली शुरु से ही सही दिशा पर नहीं थी। मामले की जांच दूसरे थाना से करायी जाये। उसने यह भी आरोप लगाया कि शालिनी और उसका कथित पति फैसल विदेश जाने की फिराक में हैं, जिन्हे रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे। शालिनी यादव के भाई विकास का कहना है कि उसने पास एलआईयू के लोग पूछताछ ले लिए आये थे। विकास का कहना है कि जब तक पूरा मामला खत्म न हो जाये तब तक शालिनी और उसके कथित पति को विदेश न जाने दिया जाए। वहीं डीआईजी/एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि पूरा मामला कोर्ट में है। परिजनों का जो कहना है उस आधार पर सीओ एलआईयू से जांच करने को बोला गया है और पूरे मामले की जांच को दूसरे थाने से करवाने का आदेश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in