लव जिहाद पर योगी सरकार के अध्यादेश का हिन्दूवादी संगठनों ने किया स्वागत, सराहा
लव जिहाद पर योगी सरकार के अध्यादेश का हिन्दूवादी संगठनों ने किया स्वागत, सराहा

लव जिहाद पर योगी सरकार के अध्यादेश का हिन्दूवादी संगठनों ने किया स्वागत, सराहा

वाराणसी, 25 नवम्बर (हि.स.)। लव जिहाद पर प्रदेश सरकार के लाये गये अध्यादेश का हिन्दूवादी संगठनों ने खुलकर समर्थन किया है। हिन्दू जनजागृति समिति ने अध्यादेश लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जता पूरे देश में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लागू करने की मांग की है। बुधवार की शाम समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक विश्वनाथ कुलकर्णी ने प्रदेश सरकार के ‘विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020’ का जमकर सराहना के बाद कहा कि प्रदेश में विगत कुछ दिनों में 100 से अधिक लव जिहाद की घटनाएं सामने आयी है, जिनमें जबरन छल-कपट, बल से धर्म परिवर्तन कराया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ ने सदैव महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्य किया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनके कार्यकाल में अनेक कठोर निर्णय लिए गये हैं। कुलकर्णी ने बताया कि वर्ष 2009 से समिति भी लव जिहाद के विरोध में कार्य कर रही है। राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन, अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन, धर्मजागृति सभा, संगोष्टी, आंदोलन, रणरागिणी शाखा, लव जिहाद ग्रंथ आदि माध्यम से लव जिहाद के विरोध में जन जागरण किया है। केंद्र सरकार को भी समय-समय पर कानून बनाने के लिए ज्ञापन दिया है। इतने वर्ष के प्रयासों के उपरांत प्रदेश में लव जिहाद पर भाजपा सरकार ने कानून बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in