लगातार तेज बारिश से शामली हुआ जलमग्न
लगातार तेज बारिश से शामली हुआ जलमग्न

लगातार तेज बारिश से शामली हुआ जलमग्न

शामली,19 अगस्त (हि.स. )। शामली में बुधवार को दिन निकलने के साथ ही लगातार हो रही बारिश ने शहर को तालाब में तब्दील कर दिया। भारी बारिश के कारण बाजारों में हुए जलभराव से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। शहर व देहात क्षेत्रों की छोटी-छोटी गलियां नहर बन गई है। सभी इलाके जलमग्न हो गए। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। आज जिलेभर में सुबह से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है। आसमान में काले काले बादल उमड़ उमड़ का आ रहे है। लगातार बारिश व बीच बीच में बूंदाबांदी से शहर के काका नगर, साकेत कॉलोनी, गगन विहार, बुढ़ाना रोड, नया बाजार, बड़ा बाजार, नेहरू मार्केट, कबाड़ी बाजार, रोड, नाला पटरी, अजुध्या चौक, मिल रोड, तालाब रोड, फव्वारा चौक, धीमानपुरा आदि इलाकों में पानी सड़कों पर भर गया। देहात क्षेत्रों में भी गांव-गलियों में भारी बारिश के चलते जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा में हुई भारी बारिश के कारण सड़कें छोटी नहर बन गई जिसमें बच्चों ने नहाते हुए आनंद लिया है। पिछले करीब दाे घंटे से हो रही बारिश अभी भी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रताप राठौर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in