लखनऊ विवि की निबंध प्रतियोगिता में गुजरात के दिव्यांशु अव्वल
लखनऊ विवि की निबंध प्रतियोगिता में गुजरात के दिव्यांशु अव्वल

लखनऊ विवि की निबंध प्रतियोगिता में गुजरात के दिव्यांशु अव्वल

-बंगलौर की आरती दूसरे स्थान पर -सिविल जज रजत शुक्ला ने कहा, ऐसी प्रतियोगिताओं से ज्ञान वृद्धि के साथ होता है उत्साहवर्धन लखनऊ, 19 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें गुजरात राष्ट्रीय विश्विद्यालय के छात्र दिव्यांशु चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय विधि विद्यालय ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलौर की आरती गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं। लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कपार्ट एसोसिएशन के विद्यार्थी-संयोजक निशांत वीर सिंह द्वारा परिणाम की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रजत शुक्ला, सिविल न्यायाधीश, सीतापुर रहे तथा निर्णायक मंडल में एमिटी यूनिवर्सिटी की अस्सिटेंट प्रोफेसर शैवालिनी सिंह रहीं। रजत शुक्ला ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी करते हैं और आपके व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाते हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके विद्यार्थियों के प्रति अपनी लक्ष्य साधना को परिलक्षित करता है और देश के प्रमुखतम संस्थानों में से एक होने का साक्ष्य भी प्रस्तुत करता है। अस्सिटेंट प्रोफेसर शैवलिनी सिंह ने बताया कि आज के परिदृश्य में आपको ज्ञान के साथ-साथ उसे अपने शब्दों में व्यक्त करने का सरल एवं सहज तरीका भी आना परमावश्यक है और इस प्रकार के कार्यक्रमों विद्यार्थी अपनी इस मेधा को परिष्कृत करते हैं। उन्होंने बताया कि जब वो निबन्धों का निरक्षण कर रही थीं तब उनके लिए विजेता एवं उपविजेता का चुनाव करना अत्यंत कठिन कार्य था, क्योंकि जो उत्कृष्टता इन निबन्धों में थी वो विजेता और उपविजेता के चुनाव को और कठिन कर रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in