लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 170वीं बैठक सम्पन्न, कई अहम फैसले हुए
लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 170वीं बैठक सम्पन्न, कई अहम फैसले हुए

लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 170वीं बैठक सम्पन्न, कई अहम फैसले हुए

लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 170 वीं बैठक सम्पन्न, कई अहम फैसले हुए लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के भूतल स्थित सभागार में प्राधिकरण बोर्ड की 170 वीं बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। कार्यकारी उपाध्यक्ष आईएएस अभिषेक प्रकाश ने बैठक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा ग्राम सरसवा में सरोजनी नगर की सामुदायिक भवन हेतु कुल 4.0270 हेक्टेयर भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। सरसवा में ही न्यास के दूसरे प्रस्ताव में 4.5150 हेक्टेयर भूमि को भी अनुमोदन दिया गया। उन्होंने कहा कि गोमती नगर योजना के विनम्र खण्ड में चयनित स्थल क्षेत्रफल 1674.38 वर्ग मीटर का भू-उपयोग ओपेन स्थल से विद्युत सब-स्टेशन तथा विशेष खण्ड में चयनित स्थल क्षेत्रफल-764.00 वर्ग मीटर का भू-उपयोग योजना के तलपट मानचित्र में बस-वे से विद्युत सब-स्टेशन में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय भूखण्डों का निस्तारण ई-आक्शन के माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव पुर्नपरीक्षण हेतु स्थगित किया गया। ऐशबाग इण्डस्ट्रियल एरिया योजना में प्रस्तावित रैन बसेरा का निर्माण कर भूमि का मूल्य नगर निगम से प्राप्त कर निर्माण के पश्चात् रख-रखाव व आवर्ती व्यय हेतु नगर निगम को हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि निगम द्वारा अनुरक्षित भूमि (दुर्गापुरी, मवैय्या) रैन बसेरा निर्माण हेतु उपयोग की जा सकती है। बोर्ड द्वारा रैन बसेरा निर्माण हेतु उक्त भूमि के उपयोग हेतु सर्वे, परीक्षण कर अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न पार्किंग स्टैण्डों का स्वामित्व यथावत रखते हुए पार्किंग स्टैण्डों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु नगर निगम को हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि प्राधिकरण के पार्कों में स्थित पार्किंग स्थल को छोड़कर शेष अन्य पार्किंगों को नगर निगम को हस्तान्तरित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि लाजपत नगर कालोनी के निकट कोनेश्वर चौराहा पर स्थित फायर स्टेशन से लगी हुई नजूल की भूमि मोहल्ला-किला मच्छी भवन स्थित नजूल क्षेत्रफल 2275.39 वर्ग मीटर पर मल्टीलेवल पार्किंग व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का निर्माण कराये जाने हेतु उक्त नजूल भूमि गृह विभाग से वापस लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण को निःशुल्क हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव अनुमोदित करते हुए शासन को संदर्भित किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्यरत दो संविदा वाहन चालक राम निवास मौर्या एवं सुनील यादव को नियमित वेतनमान एवं उस पर समय-समय पर देय मंहगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, ग्रेड-पे, भवन किराया भत्ता एवं एनपीए भत्ता दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in