लखनऊ के वाहन फिटनेस सेंटर पर जल्द लगेंगी प्रदूषण मुक्त मशीनें
लखनऊ के वाहन फिटनेस सेंटर पर जल्द लगेंगी प्रदूषण मुक्त मशीनें

लखनऊ के वाहन फिटनेस सेंटर पर जल्द लगेंगी प्रदूषण मुक्त मशीनें

लखनऊ, 22 अगस्त (हि.स.। राजधानी लखनऊ के वाहन फिटनेस सेंटर पर जल्द ही प्रदूषण मुक्त फ्यूम एक्सटेटर मशीनें लगाई जाएंगी। राजधानी लखनऊ में करोड़ों रुपये की लागत से वर्ष 2018 में ऑटोमेटिक वाहन फिटनेस सेंट्रर शुरू हुआ था। यहां पर विदेशी मशीनों से प्रतिदिन करीब 600 कमर्शियल वाहनों की फिटनेस जांच की जाती है। जांच के वक्त फिटनेस सेंटर पर आने वाले वाहनों से निकलने वाला धुआं कर्मचारियों को बीमार कर सकता है। इसलिए जल्द ही यहां पर प्रदूषण मुक्त फ्यूम एक्सटेटर मशीनें लगाई जाने की तैयारी की जा रही है। फिटनेस सेंटर पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि वाहनों की फिटनेस परखने वाली मशीनों तक बरसात का पानी पिलर के सहारे पहुंच रहा है। इससे मशीनों में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ गया है। बारिश के पानी की वजह से वाहनों की जांच में भी विलंब हो रहा है, जिससे वाहनों की जांच कराने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि हमने वाहन फिटनेस सेंटर का मुआयना कर लिया है। यहां पर कर्मचारियों ने बरसात के पानी और धुआं से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया है। जल्द ही राजधानी के इस वाहन फिटनेस सेंटर पर प्रदूषण मुक्त फ्यूम एक्सटेटर मशीनें लगाई जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in