लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा लाखों का सोना
लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा लाखों का सोना

लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा लाखों का सोना

लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। दुबई से लाया गया लाखों का सोना अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने पकड़ा है। यात्री से कस्टम विभाग पूछताछ कर रही है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस समय सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम मुस्तैद है। दुबई से आए एक के यात्री पर संदिग्धता जताते हुए कस्टम विभाग ने रोक कर तलाशी ली। उसकी ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फाइल मिली। यात्री ने ट्राली बैग में सोने को खिलौनों के बॉक्स के कार्ड बोर्ड, चाय पत्ती के बॉक्स और ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में लगाए गए कार्ड बोर्ड में छुपा रखा था। बरामद सोने के बारे में जब उससे पूछा गया तो वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद कस्टम ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है। 729 ग्राम सोने की कीमत करीब 38,12670 लाख रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in