रिमझिम बारिश से सामान्य से कम हुआ तापमान, मौसम हुआ सुहाना
रिमझिम बारिश से सामान्य से कम हुआ तापमान, मौसम हुआ सुहाना

रिमझिम बारिश से सामान्य से कम हुआ तापमान, मौसम हुआ सुहाना

- आगामी दिनों में भी आसमान में छाये रहेंगे बादल, हवाओं के साथ होगी बारिश कानपुर, 21 अगस्त ( हि .स .) । हवाओं की दिशाएं बदलने से बीते दिनों हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे और दोपहर तक रिमझिम बारिश होने लगी। आसमान में बादल छाये रहने के साथ हुई बारिश से तापमान सामान्य से कम हो गया और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगामी दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा और तेज से मध्यम स्थानीय स्तर पर बारिश तेज हवाओं के साथ होगी। शहर में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है और आसमान में तेज धूप के चलते व वातावरण में पर्याप्त नमी होने के चलते उमस भरी गर्मी लोगों को हलाकान कर रही थी। उमस भरी गर्मी से परेशान लोग जब शुक्रवार को सुबह जगे तो आसमान में काले बादल दिखे और लोगों को उम्मीद हो गयी अब बारिश होगी और हुई भी। हालांकि बारिश अधिक नहीं हुई पर रिमझिम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और दिनभर आसमान में बादलों का लुकी छिपी का खेल चलता रहा और शाम को अचानक काले बादल आ गये और ठंडी हवाएं चलने लगी। मौसम के इस रुख से तापमान सामान्य से कम हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिल गया। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन पाण्डेय ने बताया कि मौसम बीते दिनों की अपेक्षा राहत भरा रहा और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। बताया कि सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 79 प्रतिशत और दोपहर की 86 फीसद रही, जबकि उत्तर पूर्वी हवा की गति 9.3 किमी प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। आज कुल बारिश 2.8 मिमी ही हो सकी। बताया कि उत्तर प्रदेश में आसमान में हल्के बादल छाए रहने से तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर बारिश की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in