राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक के पौत्र का पीसीएस में हुआ चयन
राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक के पौत्र का पीसीएस में हुआ चयन

राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक के पौत्र का पीसीएस में हुआ चयन

जालौन, 13 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक छोटे लाल विश्वकर्मा के पौत्र का चयन पीसीएस परीक्षा में होने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। शिक्षक के परिजनों व मित्रों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया है। गौरतलब हो कि, कस्बा कालपी निवासी छोटे लाल विश्वकर्मा शिक्षा के मामले में राष्ट्रपति से दो बार सम्मानित हो चुके हैं। इसी शिक्षा के माहौल के चलते श्री विश्वकर्मा की पुत्री के बेटे मनीष ने पीसीएस परीक्षा में 7 वी रैंक हासिल कर चयन प्राप्त किया है। पीसीएस में चयन की जानकारी होती ही छोटे लाल विश्वकर्मा के मित्र उनके घर पहुंचे। जिन्होंने एक दूजे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। पीसीएस में चयन के बाद मनीष ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल कालपी में ही हुई है। नाना, माता-पिता व गुरुजनों की विशेष सहयोग से में आज पीसीएस में चयनित हुआ हूं। मनीष शिक्षा के प्रारंभ से ही होनहार व मेधावी छात्र रहा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर उसने स्थान प्राप्त किया था। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in