राष्ट्र के चतुर्दिक विकास में दिव्यांगजन बराबर के भागीदार : केसरी देवी पटेल
राष्ट्र के चतुर्दिक विकास में दिव्यांगजन बराबर के भागीदार : केसरी देवी पटेल

राष्ट्र के चतुर्दिक विकास में दिव्यांगजन बराबर के भागीदार : केसरी देवी पटेल

प्रयागराज, 06 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार दिव्यांग जनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिव्यांगजन को कमतर आंकना न्याय उचित नहीं है। वह पूरे मनोयोग से राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हैं और राष्ट्र के चतुर्दिक विकास में बराबर के भागीदार हैं। उक्त विचार फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने मंगलवार को अपने निज आवास पर दिव्यांगजन क्रमशः अंजू देवी, बसंत लाल, राजकुमार, अमन कुमार, राजू यादव सहित अन्य को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई दिव्यांगजनों ने शारीरिक अक्षमता को हराकर विभिन्न क्षेत्रों में परचम भी लहराया है। सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, दिव्यांग, शोषित पीड़ित के पक्ष में कार्य कर रही है और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कृत संकल्पित है। लेकिन विपक्ष हंगामा कर सिर्फ और सिर्फ विधवा विलाप कर रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि यह दर हमेशा आप लोगों के लिए खुला है, खुला ही रहेगा। उपकरण प्राप्त करते ही दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने नरेंद्र मोदी एवं सांसद केसरी देवी पटेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव, चंद्रिका पटेल, विजय पटेल, मंगलेश्वर पटेल, भूपेंद्र पांडेय, कुशाग्र श्रीवास्तव, बाबा कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in