रालोद नेताओं ने दक्षिणी बाईपास का टोल प्लाजा दो घण्टे कराया नि:शुल्क
रालोद नेताओं ने दक्षिणी बाईपास का टोल प्लाजा दो घण्टे कराया नि:शुल्क

रालोद नेताओं ने दक्षिणी बाईपास का टोल प्लाजा दो घण्टे कराया नि:शुल्क

आगरा, 12 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की मांगें न मनाने के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर शनिवार को किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने भी विरोध किया। इसको लेकर दक्षिणी बाईपास के रायभा टोल प्लाजा करीब दो घण्टे के लिए नि:शुल्क कराया व जोरदार नारेबाजी की। वहीं, जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आज किसान संगठनों के आह्वान पर टोल फ्री कराओ आन्दोलन के तहत रायभा टोल पर सैकड़ों की संख्या में किसान 12 बजे से एकत्रित हुए। इस दौरान वहां अच्छी खासी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद भी रालोद कार्यकर्ताओं के साथ किसान टोल फ्री कराने में सफल रहे। लगभग दो घंटे तक वाहन फ्री निकलते रहे। इसके बाद पुलिस की किसानों से झड़प हो भी हो गई। पुलिस ने बाद में किसान को शांत करा कर टोल का फिर से संचालन कराया। इस दौरान किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ कृषि अध्यादेश के विरोध में नारेबाजी की। इस मौके पर रालोद पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिह चाहर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र बघेल, किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, जनक सिंह, नरेश सिकरवार, संजीव चौधरी, दीवान सिंह, भंवर सिंह, केशव बघेल, बाबूलाल बाल्मिकी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in