राममंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्त कर रहे गौरव की अनुभूतिः प्रधानाचार्य
राममंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्त कर रहे गौरव की अनुभूतिः प्रधानाचार्य

राममंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्त कर रहे गौरव की अनुभूतिः प्रधानाचार्य

-सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज में श्रीराम स्तुति व हनुमान चालीसा पाठ कर मनाई गयी खुशी हमीरपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज हमीरपुर में श्रीराम जन्मभूमि में प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिये पूजन कार्यक्रम को लेकर श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी आचार्यों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ पूजन पाठ कर श्रीराम का जय उद्घोष किया है। हमीरपुर में बारिश थमते ही सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने पर श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा पाठ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र ने कार्यक्रम में कहा कि करीब पांच सौ सालों के लम्बे संघर्ष के बाद आज का दिन एतिहासिक हो गया है जब कई पीढ़ियों ने श्रीराम मंदिर के लिये अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया था। प्रत्येक रामभक्त के रोम-रोम में बसने वाले सामाजिक समरसता के प्रतीक राष्ट्र पुरुष श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ है। अपने पूर्वजों के अथक परिश्रम को साकार रूप में देखने के हम सब आज साक्षी होने का सौभाग्य मिला है। जिसके कारण पूरी दुनिया के रामभक्त गौरव और आनंद की अनुभूति कर रहे है। प्रधानाचार्य ने सभी का आवाहन करते हुये कहा कि आज के दिन को अपने जीवन में तथा आने वाली पीढिय़ों के लिये अविस्मरणीय बनाना होगा। उन्होंने सभी को अपने घरों में शंख घंटे बजाकर रात्रि आठ बजे दीप जलाकर आज के दिन को एतिहासिक बनाने का आवाहन किया। इस मौके पर वेदप्रकाश शुक्ला तथा अन्य आचार्य मौजूद रहे। जनपद के अन्य सरस्वती विद्यामंदिर व शिशु मंदिरों में भी धार्मिक कार्यक्रम कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का पूजन होने की खुशी मनायी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in