राम मन्दिर के शिलान्यास पर हिन्दूवादी  संगठनों ने जताई प्रसन्नता, मन्दिरों में दीप जलाए
राम मन्दिर के शिलान्यास पर हिन्दूवादी संगठनों ने जताई प्रसन्नता, मन्दिरों में दीप जलाए

राम मन्दिर के शिलान्यास पर हिन्दूवादी संगठनों ने जताई प्रसन्नता, मन्दिरों में दीप जलाए

- विधायक के आवास पर मिठाई वितरित कर भाजपाइयों ने एक-दूसरे को दी बधाई हापुड़, 05 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में राम मन्दिर का शिलान्यास किए जाने के अवसर पर बुधवार को भाजपा ने नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रीराम और हनुमान के चित्र वाले झंडे लगाकर सजाया। शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद जनपद में विभिन्न स्थानों पर हिन्दूवादी संगठनों ने बैठकें आयोजित कर राम मन्दिर ट्रस्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक के आवास पर मिठाई वितरित की गई। हिन्दूवादी संगठनों ने विभिन्न मन्दिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रसन्नता का प्रदर्शन किया। अयोध्या में बुधवार को राम मन्दिर के निर्माण के लिए किए गए भूमि पूजन और शिलान्यास पर हिन्दूवादी संगठनों ने खुशी जताई है। सुबह के समय विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंडी मन्दिर में हवन का आयोजन किया। विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बालाजी मन्दिर, चंडी मन्दिर, मनसा देवी मन्दिर सहित नगर के सभी प्रमुख मन्दिरों में शाम के समय दीप प्रज्ज्वलित किए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजयपाल आढ़ती के निवास पर नगर के मिठाई विक्रेता संघ ने मिठाई का वितरण कर राम मन्दिर के शिलान्यास पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि आज अत्यन्त हर्ष और उल्लास का दिन है। हिन्दुओं की पांच सौ वर्षों की आकांक्षा पूरी होने की आज शुरुआत हुई है। शीघ्र ही अयोध्या में करोड़ों देशवासियों की आस्था के प्रतीक श्रीराम का भव्य मन्दिर बन कर तैयार हो जाएगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम के मन्दिर का शिलान्यास किया जाना करोड़ों देशवासियों आशाओं के पूरी होने की शुरुआत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होना उनकी मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक है। राम मन्दिर के शिलान्यास से एक दिन पहले असद्दुदीन औवेसी द्वारा अयोध्या में बाबरी मस्जिद बताए जाने पर भाजपाइयों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि औवेसी देश में नफरत और दंगा भड़काना चाहते हैं। उन्हें गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उपरोक्त मांग करने वालों में विनीत दीवान,सतीश प्रधान, डा. विपिन अग्रवाल, सुरुस वशिष्ठ, योगेन्द्र पंडित, संजय त्यागी, कविता सिंह, पुनीत गोयल आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in