राज्यपाल आनंदीबेन ने इलाहाबाद संग्रहालय की आर्ट गैलरी का किया ऑनलाइन उद्घाटन
राज्यपाल आनंदीबेन ने इलाहाबाद संग्रहालय की आर्ट गैलरी का किया ऑनलाइन उद्घाटन

राज्यपाल आनंदीबेन ने इलाहाबाद संग्रहालय की आर्ट गैलरी का किया ऑनलाइन उद्घाटन

-राज्यपाल की अध्यक्षता में इलाहाबाद संग्रहालय की बैठक सम्पन्न -‘प्रयागराज दैट वाज इलाहाबाद’ का किया विमोचन लखनऊ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को राजभवन में इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यपाल ने इलाहाबाद संग्रहालय की आर्ट गैलरी का ऑनलाइन उद्घाटन किया और संग्रहालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘प्रयागराज दैट वाज इलाहाबाद’ का विमोचन राजभवन में किया। राज्यपाल ने वार्षिक रिपोर्ट-2018-19 और 2019-2020 को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संग्रहालय में निर्माणाधीन ‘आजाद वीथिका’ के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें और वे तीन महीने बाद स्वयं इसका निरीक्षण करने आयेंगी। उन्होंने संग्रहालय के संचालन के लिए कार्यालय मैनुअल 6 माह के अन्दर बनाने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार के जीवन पोर्टल पर सभी कर्मचारियों का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिये, जिससे पेन्शनरों को वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में कोई कठिनाई न हो। राज्यपाल ने इलाहाबाद संग्रहालय एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मध्य प्रस्तावित समझौता-पत्र 2020-21 (एमओयू) पर विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में रखी सभी बहुमूल्य किताबों को डिजिटाइज करें और उसे वेबसाइट पर अपलोड करें ताकि सभी लोग आसानी से पढ़ सकें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in