रक्षाबंधन पर कोरोना का कहर भारी
रक्षाबंधन पर कोरोना का कहर भारी

रक्षाबंधन पर कोरोना का कहर भारी

मीरजापुर, 02 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के अटूट प्यार एवं स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के उत्साह पर कोरोना का खौफ रविवार को साफ-साफ दिखाई दिया। जिला प्रशासन की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर दुकानों को खोलने की छूट का फायदा दुकानदारों को राहत नहीं दे पाया। हालत यह रहा कि दुकानें खुली रहीं लेकिन खरीददार नदारद रहे। कोरोना का दहशत इस कदर हावी रहा कि एक्का-दुक्का बहनों ने ही मिठाइयां आदि खरीदीं और चुपके से चलता बनीं। जहां बाजार की सड़कों पर तिल रखने की जगह नहीं बचती थी, वहीं आज सन्नाटा है। वैसे तो भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में हर दिन कोई न कोई दिन त्योहारों के लिए जाना जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in