रंजिश में चिह्नित व्यक्तियों को भारी मुचलकों पर किया जाए पाबन्द : अवनीश अवस्थी
रंजिश में चिह्नित व्यक्तियों को भारी मुचलकों पर किया जाए पाबन्द : अवनीश अवस्थी

रंजिश में चिह्नित व्यक्तियों को भारी मुचलकों पर किया जाए पाबन्द : अवनीश अवस्थी

लखनऊ, 18 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शान्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रकार के रंजिश के मामलों में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित कर भारी मुचलकों पर पाबन्द करने तथा शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग की घटनाओं में तत्परता से प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में जिला प्रशासन एवं पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश भेजे जा चुके हैं। निर्देशों में कहा गया है कि शान्ति एवं व्यवस्था के दृष्टिगत आपसी रंजिश, पंचायत चुनाव सम्बन्धी रंजिश, विवादजन्य रंजिश आदि के मामलों को अभियान चलाकर चिह्नित किया जाए। चिह्नित मामलों में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा उन्हें भारी मुचलके पर पाबन्द किया जाए। शासन द्वारा कहा गया है कि पाबन्दी का उल्लघंन कर शान्ति भंग करने वालों को प्राथमिकता पर चिह्नित कर उनसे मुचलके व बंधपत्र राशि की वसूली सुनिश्चित करते हुये नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारियों को इस बात के सख्त निर्देश दिये गये हैं कि पाबन्द करने के बाद भी शान्ति भंग करने वालों को प्राथमिकता पर चिह्नित कर उनसे मुचलके बंध पत्र की राशि की वसूली कर नियमानुसार संख्त कार्यवाही भी की जाए। शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग की घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण लगाया जाए। शस्त्र के दुरुपयोग करने वाले शस्त्र लाइसेंस धारियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी तत्परतापूर्वक नियमानुसार की जाय। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष 16 जून से विशेष अभियान भी चलाया गया है, जिसके तहत अब तक 74,700 व्यक्तियों को धारा-107 के तहत चालान किया गया है। इस अवधि में 74,033 लोगो को नोटिस दी गयी तथा 35,645 लोगों को पाबंद किया गया है। अन्तिम रूप से पाबन्द लोगों की संख्या- 1,15975 है। अभियान के दौरान 26 पाबन्द व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र लाइसेंस निलम्बित-निरस्त करने की रिपोर्ट सक्षम न्यायालय को भेजी गयी। अभियान के दौरान 252 शस्त्र निरस्तीकरण वाद दर्ज किये गये हैं तथा 256 शस्त्र लाइसेंस निलम्बित तथा 112 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। इस वर्ष अब तक कुल 4,18,400 व्यक्तियों का धारा-107 के अन्तर्गत चालान किया गया है तथा 4,03970 लोगों को नोटिस दी गयी है। साथ ही कुल 1,81,944 लोगों पाबंद किया गया है। अन्तिम रूप से पाबन्द लोगो की संख्या 6,71631 है। साथ ही साथ 231 पाबन्द व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र लाइसेंस निलम्बित-निरस्त करने की रिपोर्ट सक्षम न्यायालय को भेजी गयी है। इस वर्ष अब तक 1,940 शस्त्र निरस्तीकरण वाद दर्ज किये गये हैं तथा 1,702 शस्त्र लाइसेंस निलम्बित तथा 469 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in