युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करेगी एलईडी वैन
युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करेगी एलईडी वैन

युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करेगी एलईडी वैन

मेरठ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित करने के लिए शुक्रवार एलईडी वैन को रवाना किया गया। जिलाधिकारी के बालाजी ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक व मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद के युवाओं को आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों (कोर्सों) की जानकारी हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी के बालाजी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नुक्कड नाटक व मोबाइल वैन टीम द्वारा जनपद में प्रचार-प्रसार किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कौशल विकास मिशन का उद्देष्य प्रदेश एवं समाज के हर वर्ग को हुनरमंद एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने का है। कौशल सतरंग कार्यक्रम में जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने बताया कि जनपद में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत तीन प्रमुख योजनायें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौश्लय योजना संचालित की जा रहीं है। इसके अतिरिक्त विभिन्न ट्रेडों में अप्रमाणित कुशल कारीगरों को प्रमाणित करने के लिए आरपीएल योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत कुशल कारीगरों को दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस मौके पर कार्यदेशक संदीप सिंघल, मैनेजर कौशल विकास जोनी बुश, आयुष नंदा एमजीएन फेलो, मनोज कुमार प्रशिक्षण प्रदाता ओरियन सिक्योर, अमित मोहन प्रशिक्षण प्रदाता यूपीको, आकाशदीप प्रशिक्षण प्रदाता टेक मेक आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in