युवा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
युवा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

युवा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

औरैया, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वावधान में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हरेंद्र कुमार सिंह परियोजना निदेशक डीआरडीए औरैया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर गठित की गई। श्री सिंह ने ककोर मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में निर्देश देते हुए कहा कि नेहरू युवा मंडलों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया जाये। इन युवा मंडलों के युवा लोगों को योजनाओं की जानकारी, चुनाव की जानकारी, युवा मंडल द्वारा दी जाएगी। तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर क्रियाशील किये जाने के निर्देश दिये। विकास भवन सभागार में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक में जिला युवा समन्वयक अनवर वारसी ने विभाग की ओर से वर्ष भर में कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि अल्प बजट में अधिक काम कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोविड-19 में केंद्र से जुड़े युवाओं ने बेहतर कार्य किया। लोगों को जागरूक कर उन्हें बचाव के उपाय बताएं। इस दौरान ई माध्यम से बचाव के उपाय बताये। कोविड-19 गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से आत्म निर्भर भारत को लेकर एक बुकलेट तैयार कराई जा रही है, जो ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरह में उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही खेलकूद ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। विभिन्न मुद्दों पर युवा व युवतियों को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। औरैया परियोजना निदेशक देवेंद्र सिंह ने सभी कार्यक्रम गाइड लाइन के अनुसार कराये जानने तथा युवाओं को सामाजिक गति विधियों से जोड़े जाने के साथ युवाओं में आत्म निर्भर पर भी जोर दिया। बैठक में प्रमुख रूप से लेखाकार श्रवण कुमार बाथम, डॉ० अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अमित कुमार सिंह, प्रभारी एनएसएस, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक जीएम शुक्ला, डॉ० अंशुल दुबे, एनसीसी शैलेंद्र कुमार, युवा नेता ज्ञान सक्सेना, समाजसेवी आयुष कुमार, राष्ट्रीय युवा समाज सेवक प्रदीप कुमार, स्काउट गाइड ललित शर्मा, कुमारी आरती यादव व राष्ट्रीय युवा समाज सेवक आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in