युवा कैरियर के साथ-साथ देश हित एवं चरित्र निर्माण के लिए रहेे कृत संकल्प : प्रो.के.एन.सिंह
युवा कैरियर के साथ-साथ देश हित एवं चरित्र निर्माण के लिए रहेे कृत संकल्प : प्रो.के.एन.सिंह

युवा कैरियर के साथ-साथ देश हित एवं चरित्र निर्माण के लिए रहेे कृत संकल्प : प्रो.के.एन.सिंह

- कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ झांसी, 20 दिसम्बर(हि.स.)। हमारे देश के युवा अक्षय ऊर्जा का स्रोत हैं, इस युवा शक्ति को स्वयं के कैरियर निर्माण के साथ ही देश हित एवं चरित्र निर्माण के लिए भीकृत संकल्प रहना चाहिये। यह विचार रविवार को उ.प्र.राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के कुलपति प्रो.के.एन.सिंह ने व्यक्त किये। प्रो. सिंह आज राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय आनलाईन अभिविन्यास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कुलपति प्रो. सिह ने कहा कि आज के समय की आवश्यकता है कि हमारे देश के युवाओं का उद्देश्य व्यक्ति परिवर्तन, व्यक्तित्व परिवर्तन, समाज परिवर्तन तथा राष्ट्र परिवर्तन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विश्व की सबसे उर्वर भूमि पर संसाधनों की संपन्नता है लेकिन आदर्श व्यक्तित्व प्रबंधन का अभाव है। प्रो. सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवकों का आव्हान करते हुए कहा कि आज समाज मे रूढ़िवादिता पर प्रहार करते हुए, जड़ता की जड़ों को कमजोर करते हुए, शारीरिक श्रम को सम्मान देकर समाज में व्याप्त कुरीतियों का कलंक मिटाना आप युवाओं का मुख्य उद्देश्य होना चाहिये। प्रो.सिंह ने कहा कि आज हमारे अधिकांश युवा कतिपय कारणों से तनाव का शिकार हो रहे है, अतः एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों को ऐसे युवाओं में तनाव दूर कर उनके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हुए युवा शक्ति को दिशा बोध कराने का कार्य कारना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज तथा युवाओं तथा समाज की उत्थान के लिए कार्यरत है। कुलपति ने कहा कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवक सदैव ही इसी भावना से कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाऊन के दौरान जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग किया गया जिसकी विभिन्न मंचो पर सराहना की गई। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि आगे भी आवश्यकता पडने पर विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवक सामाजिक कार्यो में इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्चयक डा.मुन्ना तिवारने आमंित्रत अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डा.अनुपम व्यास ने किया तथा आमंत्रित अतिथियो का आभार डा.श्वेता पाण्डेय ने व्यक्त किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम के उद्घाटन संत्र के पश्चात हुए तकनीकी सत्र में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता पांडेय ने एनएसएस कैंप, युवा महोत्सव, युवा संसद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में, नोडल अधिकारी एनएसएस झांसी डॉ उमेश ने एनएसएस में सोशल मीडिया के उपयोग, डॉ शिल्पा मिश्रा ने एनएसएस की संरचना, कार्य प्रणाली और वित्तीय व्यवस्था तथा डॉ यतींद्र मिश्र ने समाज हित मे एनएसएस की भूमिका विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने कहा कि हमें पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों को करना चाहिए। यदि हम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हैं तो इसके दीर्घ कालीन फायदे होंगे। तकनीकी सत्र का संचालन डा उमेश कुमार ने किया जबकि आमंत्रित अतिथियों का आभार शाश्वत सिंह ने ज्ञापित कियां। अभिविन्यास कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी जिलों के नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ.ओ.पी.चौधरी, डॉ पवन कुमार यादव, डॉ.रामजी, डॉ.संतोष पाण्डेय, डॉ.सबीहा रहमानी, डॉ.एस.कुरील, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मिली भट्ट, डॉ.प्रीति सिंह, डॉ.प्रशांत मिश्र, डॉ.बृजेश कुमार लोधी, डॉ.शुभांगी निगम, डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ.बी.एस.मस्तानिया, डाॅ.रॉबिन कुमार सिंह, डाॅ.शारदा सिंह, डॉ स्वाति भदोरिया एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in