यह एक नया भारत है, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा : श्रीकांत शर्मा
यह एक नया भारत है, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा : श्रीकांत शर्मा

यह एक नया भारत है, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा : श्रीकांत शर्मा

-गोपाष्टमी पर ऊर्जा मंत्री ने की गाय पूजा, पाकिस्तान पर बरसे मथुरा, 22 नवम्बर (हि.स.)। मथुरा दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने रविवार को दूसरे दिन गोपाष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए तथा गोशाला परिसर पहुंचकर गाय को गुड़-चना खिलाकर गौवंश की पूजा की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकत पर कहा कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में भारतीय सेना जवाब दे रही है। सेना को अब किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से गोलियां चलती है तो भारतीय सेना गोला दागकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती है। यह एक नया भारत है, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारे जाबांज सिपाहियों ने समय रहते ही ध्वस्त किया। पाकिस्तान एक षड्यंत्र के तहत भारत में अलगाववाद और आतंकवाद को हवा दे रहा है। पूरी दुनिया के अंदर पाकिस्तान पहले से एक्सपोज्स है और फिर एक्सपोज हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर फिर कोई गुस्ताखी करेगा तो निश्चित रूप से उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा। बिजली अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों का अविलंब समाधान करें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने रविवार शाम मथुरा के नटवर नगर में ‘डिस्कनेक्शन नहीं डोर नॉक करें’ पहल के तहत उपभोक्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दी और उनसे सुझाव लिये। उन्होंने अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। ऊर्जा मंत्री ने सस्ती व निर्बाध बिजली के लिए समय से बिल के भुगतान का भी आग्रह किया। पत्रकारों से बातचीत में ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर के नजदीक विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य तेजी से हो रहे हैं। मंदिरों तक पहुंचने के मार्गों का चौड़ीकरण हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं का हो रहा विकास उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार बनाये जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग पर पैदल यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं और शहर में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सेवाओं का विकास किया जा रहा है। यमुना के जल को आचमन लायक बनाने के लिए सभी गंदे नालों को बंद करने का काम अगले साल पूरा हो जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ब्रज चौरासी कोस का विकास सरकार की प्राथमिकता है। ब्रज के वास्तविक स्वरूप को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। अगले साल वृंदावन में कुम्भ का भव्य आयोजन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in