मोदी ऐसे महानायक ​जिनके जीवन का क्षण-क्षण जनता की सेवा के लिए समर्पित : सांसद
मोदी ऐसे महानायक ​जिनके जीवन का क्षण-क्षण जनता की सेवा के लिए समर्पित : सांसद

मोदी ऐसे महानायक ​जिनके जीवन का क्षण-क्षण जनता की सेवा के लिए समर्पित : सांसद

पीएम मोदी के दिशा-निर्देशों का पालन करें और कोरोना के संक्रमण से बचें: आरके सिंह पटेल -बाँदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने जारी की कोरोना से सतर्क रहने की अपील चित्रकूट, 08 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सारे उपायों का पालन करने की जारी की गई अपील का बाँदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने स्वागत किया है। सांसद ने कहा कि मास्क लगाना और दो गज की दूरी बनाकर रखना आने वाले दिनों में और भी जरुरी है। गुरुवार को बाँदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सांसद श्री पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को देशवासियों की कितनी चिंता है। इसका अंदाजा उनके ट्वीट को देखकर लगाया जा सकता है। जिसमें मोदी जी ने कहा है कि, ‘बहुत सारे लोगों ने उनसे पूछा कि मैं अपने जन्मदिन पर क्या करना चाहूंगा। तो मैं यही चाहूंगा कि आप मास्क जरूर लगाइए और इसे सही तरीके से पहनिए। उचित दूरी का पालन करिए। ‘दो गज की दूरी’ को याद रखिए। भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करें। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कीजिए। आइए सब मिलकर इस संसार को स्वस्थ बनाते हैं।’’ ऐसी अपील पीएम मोदी जैसा महान जननायक ही कर सकता है। सांसद श्री पटेल ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचे। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे महानायक हैं, जिनके जीवन का क्षण-क्षण जनता की सेवा के प्रति समर्पित है। सांसद ने कहा कि आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम को दृष्टिगत रख पीएम मोदी द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत की है। सांसद ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई टीका नहीं बन जाता, तब तक उन्हें हर सावधानी बरतनी है और तनिक भी ढिलाई नहीं करनी है। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस से बचें। हाथ धोएं बार-बार। सही से मास्क पहनें। निभाएं दो गज की दूरी। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।'की पीएम मोदी की अपील का अनुपालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in