मेला क्षेत्र में शव दफना रहे मुसहरों को पुलिस ने रोका
मेला क्षेत्र में शव दफना रहे मुसहरों को पुलिस ने रोका

मेला क्षेत्र में शव दफना रहे मुसहरों को पुलिस ने रोका

जौनपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गाँव के खाली पड़े मेेला क्षेत्र की जमीन में गुरुवार दोपहर शव दफन कर रहे मुसहरों को प्रधान की सुचना पर पहुुंच पुलिस ने रोक दिया। उस दौरान मुसहरों की तरफ से एक व्यक्ति काफी देर तक पुलिस से उलझा रहा मौके पर हल्का लेखपाल भी पहुंचे थे बाद में मुसहर शव को अन्यत्र ले गये। बरसठी थाना के दाऊदपुर कोटियाँ गांव के मुसहर बेहफई 60 वर्ष की मौत होने के बाद मुसहर करियांव गांव में हनुमान मन्दिर के बगल खाली पड़ी जमीन में शव गाड़ने के लिए गड्ढा खोदने शुरु कर दिया, इसकी जानकारी होने पर पुर्व प्रधान उमेश जायसवाल विशेष समाधान दिवस में पहुंच गये, जिसमें फरियाद सुन रहे तहसीलदार अमित तिवारी ने तुरन्त हल्का लेखपाल और पुलिस को मौके पर भेजा। थाने के सबइंस्पेक्टर राजेश यादव मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की मेला क्षेत्र की जमीन पर प्रधान की शिकायत थी इसलिए शव नहीं गाड़ने दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in