मेयर व नगर आयुक्त ने किया राकेश मार्ग नाले का निरीक्षण, दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश
मेयर व नगर आयुक्त ने किया राकेश मार्ग नाले का निरीक्षण, दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

मेयर व नगर आयुक्त ने किया राकेश मार्ग नाले का निरीक्षण, दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

गाजियाबाद, 26 सितम्बर (हि.स. )। मेयर आशा शर्मा व ए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से राकेश मार्ग नाले एवं नेहरू नगर गुलमोहर सोसाइटी के बाहर बने कूड़ा घर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आशा शर्मा ने नाले को पाटकर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान पता चला कि राकेश मार्ग से नेहरू नगर शनि मंदिर तक एव अन्य भाग नाले का लोगो द्वारा पाट लिया गया, जिस कारण से नाले की सफाई नहीं हो पाती और नेहरू नगर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके लिए नगर निगम को दोषी ठहराया जाता है। इसलिए महापौर जी एवं नगर आयुक्त जी ने राकेश मार्ग नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्णय लिया एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया की जल्द से जल्द राकेश मार्ग के दोनों तरफ से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि नाले की सफाई हो सके और हो रहे जल भराव की समस्या से निजात पा सके। इसी के साथ गुलमोहर सोसाइटी के बाहर कूड़ा घर का निरीक्षण किया यहां कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है समय से उड़ा उठाया जा रहा है और कूड़े घर के बराबर में नगर निगम की भूमि जिस पर झुगी झोपड़ी बनाई हुई थी जिसको देखकर मेयर एवं नगर आयुक्त ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से इस स्थल का मुआइना करें और भूमि को खाली करें और यह निर्णय लिया कि उक्त स्थान को सुंदर और हरियाली की जाएगी जिसकी वातावरण अच्छा रहे। इस दौरान लेखा अधिकारी अरुण मिश्रा, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान, एव अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली ....-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in