मेधावियों की उच्च शिक्षा की राह को आसान करेगी 'छात्रवृत्ति', गाइड लाइन जारी
मेधावियों की उच्च शिक्षा की राह को आसान करेगी 'छात्रवृत्ति', गाइड लाइन जारी

मेधावियों की उच्च शिक्षा की राह को आसान करेगी 'छात्रवृत्ति', गाइड लाइन जारी

गोरखपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। सरकार ने यूपी बोर्ड के मेधावियों को छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया है। इस बावत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बाकायदा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश की कापियां सभी जिला मुख्यालयों को भेजी जा चुकी है। निर्देश के मुताबिक यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मिलने वाली यह छात्रवृत्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रदान करेगा। सभी जिलों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। इन कैटेगरी के मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में विज्ञान वर्ग में 334/500, वाणिज्य वर्ग में 313/500 और मानविकी वर्ग में 304/500 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ही इस विशेष छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इतनी होनी चाहिए वार्षिक आय छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आय आठ लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक सालाना ये वाले परिवारों से सम्बंध रखने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा। करें ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षण संस्थान में आगे की अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे। जारी दिशा निर्देश के मुताबिक अर्ह छात्र-छात्राओं को scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसे छात्र, जिन्हें छात्रवृत्ति चाहिए वे सभी छात्र-छात्राएं अपना आधार नंबर राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक करा लें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा। वाहन उनके खाते में धनराशि को स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in