मेट्रो की खुदाई करते समय फटी गैस पाइप लाइन, हुआ रिसाव
मेट्रो की खुदाई करते समय फटी गैस पाइप लाइन, हुआ रिसाव

मेट्रो की खुदाई करते समय फटी गैस पाइप लाइन, हुआ रिसाव

- इलाकाई लोगों की सूझबूझ से टला हादसा, तीन सौ घरों पर नहीं बना नाश्ता कानपुर, 14 जून (हि.स.)। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान खुदाई करते समय गैस पाइप लाइन फट गयी। पाइप लाइन के फटने से गैस का रिसाव होने लगा तो इलाकाई लोग दहशत में आ गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस की सप्लाई को रुकवाया और कंपनी के कर्मचारियों ने आकर रिसाव को सही किया। इस दौरान कल्याणपुर और इन्द्रा नगर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और सुबह का नाश्ता व भोजन नहीं बन सका। आईआईटी से मोतीझील चौराहे तक इन दिनों मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है और अनलॉक में कार्य में तेजी आ रही है। रविवार को इंद्रा नगर के पास खुदाई का काम चल रहा था और इस दौरान सीयूजीएल गैस की पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी और तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। गैस का रिसाव देखते ही क्षेत्रीय लोगों ने एक-दूसरे को सावधानियां बरतने के लिए अपील करने लगे और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने गैस का रिसाव होता देख मौजूद लोगों को दूर भगाया और सीयूजीएल गैस कंपनी के कर्मचारियों को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंचे सीयूजीएल गैस के कर्मचारियों ने गैस की आपूर्ति को ठप कर पाइप लाइन को सही कराया तब जाकर इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान लोगों की सूझबूझ से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। मेट्रो के कर्मचारी भागे गैस का रिसाव होता देख मेट्रो पर काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए और पुलिस के साथ गैस कंपनी को भी सूचना दी गयी। गैस कंपनी के कर्मचारियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज को ढूढ पाये, तब जाकर सही किया गया। बताया गया कि खुदाई के दौरान मशीन का एक कोना पाइप लाइन को तोड़ दिया था। सीयूजीएल कर्मचारियों के मुताबिक क्षति का आंकलन किया जा रहा है, मेट्रो की निर्माणी कंपनी को नुकसान की भरपाई के लिए डिमांड नोटिस भेजी जाएगी। सीयूजीएल के डिप्टी मैनेजर मुही खान ने बताया कि सीयूजीएल को बिना सूचना दिए खोदाई की जा रही थी, जिसमे गैस लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दोपहर तीन बजे तक लाइन शुरु कर दी गयी थी। सुबह का नहीं बन पाया भोजन मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो की मशीन ने गैस पाइप लाइन पर ऐसा झटका मारा कि कल्याणपुर और इंद्रानगर क्षेत्र के करीब 300 घरों में पीएनजी की आपूर्ति ठप हो गई। ऐसे में लोगों का सुबह का नाश्ता व दोपहर का भोजन भी नहीं बन सका। वीरेन्द्र कुमार और रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह के समय अचानक गैस की आपूर्ति बंद होने से चाय नाश्ता नहीं मिला। हालांकि बाद में गैस आपूर्ति शुरु होने पर खाना बनाने की तैयारी की गई। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in