मुसीबत के दौर में जरूरतमंदो को निरंतर मदद कर रहा है परमार्थ
मुसीबत के दौर में जरूरतमंदो को निरंतर मदद कर रहा है परमार्थ

मुसीबत के दौर में जरूरतमंदो को निरंतर मदद कर रहा है परमार्थ

झांसी, 21 अगस्त (हि.स.)। कोरोना महामारी के कारण हुए सम्पूर्ण लाॅक डाउन में परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंद लोगों की सहायता में अहम भूमिका निभाई। लाॅक डाउन के समय से ही संस्थान ने जौहर नगर बस्ती, अठोंदना रोड मलिन बस्ती को गोद लिया है। जहां लोहपीटा, झाडू बनाने वाले, कचरा बीनने वाले, रोज खाने कमाने वाले परिवार रहते है। कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण इन परिवारों के आजीविका के संसाधन या तो छिन गये है या फिर बहुत कम हो गये है। ऐसे में इनके सामने निरंतर आजीविका का संकट है। परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा बस्ती मेें किये गये सर्वेक्षण के अनुसार निकलकर आया कि लोगों के सामने खाद्यान्न संकट अभी भी है। जिसमें अठोंदना रोड झुग्गी-झुपडी में रहने वाले बब्लू ने बताया कि यहां पर सभी लोग झाडू बनाने का कार्य करते है और जो भी झाडू बेचकर कमाते है उससे ही घर का भरण-पोषण करते है। लेकिन बरसात में झाडू के पत्ते सूख नही पा रहे इस कारण से झाडू बनाने का काम नही हो रहा है। जिससे सभी बस्ती के लोगो को अपने परिवार के भोजन कराने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने उनकी समस्या जानने के बाद तत्काल ही उन बस्तीओं में रहने वाले 300 से अधिक परिवारों को हिन्दुस्तान यूनिलीवर के सहयोग से राशनसामग्री में 10 किग्रा आटा वितरण किया। जौहर नगर बस्ती में रहने वाली रूपा देवी ने कहा जब से लाॅक डाउन हुआ है परमार्थ संस्था लगातार हम लोगों की मदद कर रही है रोज खाने-कमाने बाले का ध्यान रख रही है। हम मुशीबत के समय में हमारे साथ खडी है। यहाॅ तक की त्योहारों पर संस्था के साथी हमारे बच्चों का मनोबल बढाते है। झाडू बनाकर आजीविका चलाने वाले अवधेश ने बताया कि उनके पास यहां का आधार कार्ड नहीं है जिसके कारण उन्हें राशन सामग्री नहीं मिल पा रही है और उनका धंधा भी चौपट है। ऐसे में दोनों वक्त का भोजन उनके लिए एक बडी समस्या है। परमार्थ संस्था के प्रमुख डा. संजयसंह सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर उनकी संस्था द्वारा बुन्देलखण्ड में जल संरक्षण पर कार्य कर रही 800 से अधिक जल सहेलियों को प्रोत्साहन किट दिया गया है जिसमेें उनके जरूरत के सामान को उपलब्ध कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in