मुविवि बीएड व विशिष्ट बीएड काउंसलिंग में 585 को मिला प्रवेश
मुविवि बीएड व विशिष्ट बीएड काउंसलिंग में 585 को मिला प्रवेश

मुविवि बीएड व विशिष्ट बीएड काउंसलिंग में 585 को मिला प्रवेश

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की सत्र 2020-21 के बीएड और बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश हेतु तीन दिवसीय काउंसलिंग बुधवार को सम्पन्न हुई। काउंसलिंग के पश्चात बीएड में 372 शिक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया जिनमें दो शिक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव थे, जिनकी ऑनलाइन काउंसलिंग कराई गई। इसी प्रकार बीएड विशिष्ट शिक्षा में कुल 213 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। बीएड तथा बीएड स्पेशल प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो. पी.पी दुबे ने बताया कि आज बीएड विशिष्ट शिक्षा में भी दो कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों की आनलाइन काउंसलिंग कराई गई। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इस तरह चार अभ्यर्थियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के निर्देश पर आनलाइन काउंसलिंग की सुविधा प्रदान कर प्रवेश दिया गया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। काउंसलिंग का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर किया गया। रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in