मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रकवि रामधारी दिनकर को जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रकवि रामधारी दिनकर को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रकवि रामधारी दिनकर को जयंती पर किया नमन

लखनऊ, 23 सितम्बर (हि.स.)। आधुनिक युग के वीर रस के श्रेष्ठ कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने उन्हें याद करते हुए नमन किया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय चेतना के ओजस्वी स्वर, विद्या के मंदिरों से गांव की चौपालों तक समान रूप से गाए जाने वाले महान रचनाकार, पद्म भूषण, जनकवि, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। आपकी कालजयी रचनाएं, दशकों से प्रकाश स्तम्भ की भांति हम सभी का पथ प्रदर्शन कर रही हैं। उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट किया कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ‘वीर रस’ के महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिनकर की पंक्तियों को याद करते हुए ट्वीट किया कि सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग के वीर रस के श्रेष्ठ कवि, लेखक व ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रामधारी सिंह दिनकर की जयन्ती पर उन्हें शत् शत् नमन। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया कि "ऊंच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है, दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है।" उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत, क्रांतिपूर्ण संघर्ष की प्रेरणा देने वाले ओजस्वी कवि एवं पूर्व राज्यसभा सांसद, 'राष्ट्रकवि' पद्म विभूषण रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर सादर नमन। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि अपनी ओजस्वी रचनाओं से राष्ट्रीय चेतना का सृजन करने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की जयंती पर शत-शत नमन। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in