मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ मामले में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ मामले में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ मामले में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने के दिए निर्देश

-कहा, अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर लगाया जाए एनएसए लखनऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की हत्या तथा दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु का संज्ञान लिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 05-05 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष तथा चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी सम्पत्ति जब्त करते हुए एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस तरह की घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in